राजनीति: भाजपा सरकार में यूपी-बिहार की महिलाओं की अनदेखी सौरभ भारद्वाज

भाजपा सरकार में यूपी-बिहार की महिलाओं की अनदेखी  सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर महिलाओं की योजनाओं से भी जलन होने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर महिलाओं की योजनाओं से भी जलन होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, “अगर गरीब महिला बस में मुफ्त सफर कर लेती है तो भाजपा को क्या दिक्कत है? योजना में घोटाले की बात कहकर इसे बंद करना छोटी मानसिकता का परिचायक है।”

उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कोई महिला नोएडा से चढ़कर एम्स जा रही है, तो उससे टिकट लिया जाएगा क्या? आपने महिलाओं को जीवनभर का पास देने की योजना बनाई है, लेकिन अब उसमें पात्रता जोड़ रहे हैं कि वह दिल्ली निवासी होनी चाहिए। इससे यूपी-बिहार की गरीब महिलाओं को वंचित किया जा रहा है।”

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को लेकर भी भारद्वाज ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना को बंद करने की कोशिश सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि यह दलितों के लिए थी। उन्होंने कहा, “सबसे आसान तरीका है पहले कहो कि घोटाला हुआ है, फिर योजना को बंद कर दो।”

साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व आप मंत्री कैलाश गहलोत पर अगर कोई जांच करनी है तो भाजपा सरकार करा सकती है। उन्होंने कहा, “अब वह भाजपा में हैं, तो जांच क्यों नहीं करवाते? आशीष सूद द्वारा आप नेताओं पर मोबाइल और एसी की खरीद को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी।”

उन्होंने कहा, “अगर हम खरीद रहे थे तो आप भी खरीद लेते। आपने खुद लिमिट बढ़ा दी। रेखा गुप्ता से भी पूछा गया कि अगर 14 एसी की जरूरत है तो ले लीजिए, अगर नहीं है तो बताइए। ये मुद्दे सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story