बॉलीवुड: 'रुस्लान' में दमदार एक्शन से चमके आयुष शर्मा

रुस्लान में दमदार एक्शन से चमके आयुष शर्मा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है और यह दर्शकों का जमकर मनोरजंन कर रही है।

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है और यह दर्शकों का जमकर मनोरजंन कर रही है।

फिल्म में आयुष रुस्लान के किरदार में है, जिसका एक रहस्य है, जो कहानी की शुरुआत में ही सामने आ जाता है। वह अपने अतीत से छुटकारा पाने के लिए संघर्ष करता है।

कहानी में एक्टर दोहरी जिंदगी जीते हैं। एक तरफ वह जिंदगी से प्यार करने वाले खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान हैं, तो दूसरी तरफ वह अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मनों से भिड़ते हैं।

फिल्म में आयुष शर्मा अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के पेप्पी गानों पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने दमदार एक्शन से फैंस के होश उड़ा दिए। एक्शन कोरियोग्राफी को क्लोज-अप में शूट किया गया, जिससे पता चलता है कि उन्होंने प्रत्येक स्टंट को अलग दिखाने के लिए काफी प्रयास किया है।

फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखती है। फिल्म में आयुष के अपोजिट एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा ने भी शानदार एक्टिंग की है। वहीं साउथ स्टार जगपति बाबू ने भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं और रुसलान उन्हीं का बेटा है। हिंदी सिनेमा में उनकी यह दूसरी फिल्म है।

इसके अलावा, विद्या मालवड़े रॉ एजेंट के रोल में हैं, उनका किरदार काफी अहम है। वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किरदार में जान भर देती हैं।

'रुसलान' में जहीर इकबाल और सुनील शेट्टी का स्पेशल कैमियो है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन और एंटरटेनमेंट के सभी जरूरी एलिमेंट्स मौजूद हैं।

फिल्म का निर्माण श्री सत्य साईं आर्ट्स के के.के. राधामोहन ने किया है।

फिल्म: रुस्लान

फिल्म की अवधि: 139 मिनट

कलाकार: आयुष शर्मा, सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवडे

निर्देशक: करण ललित बुटानी

आईएएनएस रेटिंग: साढ़े तीन स्टार

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2024 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story