टेलीविजन: ‘जुबली टॉकीज-शोहरत शिद्दत मोहब्बत' में दिखेगी शिवांगी और अयान की प्रेम कहानी
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। टीवी एक्टर अभिषेक बजाज जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘जुबली टॉकीज-शोहरत शिद्दत मोहब्बत' में नजर आएंगे।
इस शो में एक्टर अयान ग्रोवर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। शो में अपने किरदार को लेकर एक्टर ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह इसमें एक ऐसे व्यक्त्ति का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी असुरक्षाओं और पारिवारिक बोझ से जूझ रहा है।
'परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'मेरी भाभी' जैसे शो में अपने काम से पहचान बनाने वाले अभिषेक ने बताया, '' मैं इस शो में अयान ग्रोवर को स्क्रीन पर उतारने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इसमें एक सुपरस्टार की कहानी दिखाई गई है जो अपने करिश्माई व्यक्तित्व के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाता है। लेकिन वह एक जटिल व्यक्ति है जो अपनी खुद की असुरक्षाओं और पारिवारिक बोझ से जूझ रहा है।"
अभिषेक ने कहा, " शो की कहानी बेहद दिलचस्प है। मैं इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक अयान और उसके संघर्षों की कहानी से जुड़ेंगे।
इस रोमांटिक और भावुक ड्रामे में महाराष्ट्र के एक छोटे शहर की शिवांगी सावंत (खुशी दुबे द्वारा अभिनीत) और सुपरस्टार अयान ग्रोवर के सफर को दिखाया गया है।
सिनेमा के लिए शिवांगी की दिवानगी उसे अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है जो उनके जुनून संगम सिनेमा को उसका पुराने गौरव दिलाना है। उसका मानना है कि 'अयान ग्रोवर' द्वारा दी गई सुपरहिट फिल्म संगम सिनेमा की किस्मत बदलने में उनकी मदद करेगी।
24 अक्टूबर 1992 को जन्मे बजाज ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पूरी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। उन्हें सोनी टीवी के 'परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी' में पहला ब्रेक मिला। उन्होंने कई टेलीविजन शो किए जिनमें 'एक ननद की खुशियों की चाभी मेरी भाभी (स्टार प्लस), बिट्टी बिज़नेस वाली, दिल दे के देखो, सिलसिला प्यार का, संतोषी मां, ज़िंदगी के क्रॉसरोड्स जैसे शो शामिल हैं।
एक्टर ने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बजाज ने 'बॉयज विद टॉयज' नाम की एक कॉमेडी वेब सीरीज में भी अपने काम से दर्शकों का दिल जीता।
‘जुबली टॉकीज-शोहरत शिद्दत मोहब्बत' का जल्द ही सोनी पर प्रीमियर होने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2024 4:39 PM IST