बॉलीवुड: 'शंकर द रिवोल्यूशनरी मैन' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

शंकर  द रिवोल्यूशनरी मैन में नजर आएंगे अभिषेक निगम
शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेक निगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेक निगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में, जब निगम से पूछा गया कि क्या यह शो दर्शकों को धर्म का असली मतलब समझाने में मदद करेगा, तो उन्होंने जवाब में कहा, ''जरूर, असल में यही इस कहानी का मुख्य उद्देश्य है।''

अभिषेक निगम ने कहा, ''यह किसी खास धर्म के बारे में नहीं है। यह हमारे अंदर की असली सोच और भावना को समझने पर जोर देती है। जब मैं 'आंतरिक' की बात करता हूं, तो मेरा मतलब है उन बाहरी बातों से ऊपर, जो सिर्फ शोर-शराबा होती हैं। हां, मैं सच में मानता हूं कि यह शो युवाओं को सही जवाब और सही रास्ता दिखा सकता है।''

निगम ने किरदार को लेकर बताया कि वह संत की भूमिका निभाने के लिए जनवरी से तैयारी कर रहे हैं।

अभिषेक निगम ने कहा, "मैंने इस किरदार के बारे में काफी रिसर्च की है, क्योंकि मेरा मानना है कि हम जितना उस व्यक्ति को बेहतर समझेंगे, उतना ही असली तरीके से उस किरदार को निभा पाएंगे। मैं अब भी इस बारे में जानकारी जुटा रहा हूं, गहराई से रिसर्च कर रहा हूं। यही मेहनत मेरे अभिनय को भरोसेमंद बनाएगी।"

सीरीज के बारे में बात करते हुए अभिषेक निगम ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें एक अजीब सा अपनापन महसूस होगा। उन्होंने कहा, "यह शो लोगों को खुद को और दुनिया को नए तरीके से समझने में मदद कर सकता है।"

'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' सीरीज में महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा।

इसमें अभिषेक निगम 'शंकर' की भूमिका निभाएंगे और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर आदि शंकराचार्य की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story