अपराध: यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस के एसी कोच में लूट
चेन्नई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12292) के वातानुकूलित कोच के यात्रियों ने मंगलवार को शिकायत की कि वो जब रात को सो रहे थे, तो उनका कीमती सामान लूट लिया गया।
यात्रियों ने तमिलनाडु के धर्मपुरी पुलिस स्टेशन और रेलवे पुलिस में अपनी शिकायत में कहा कि चोरी सुबह के समय सलेम और धर्मपुरी के बीच हुई।
कर्नाटक के यशवंतपुर से ट्रेन में चढ़े और केरल के कन्नूर जाने वाले यात्री नौफल ने कहा कि तीन एसी कोचों में लगभग 20 यात्रियों ने अपना कीमती सामान खो दिया है।
शिकायतों के मुताबिक, मोबाइल फोन और पर्स भी लूट लिए गए।
धर्मपुरी पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 12:49 PM IST