दुर्घटना: पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और 10 घायल
ग्रेटर नोएडा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी इलाके में बीती देर रात एक एक गाड़ी ने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ट्रक लोहे की प्लेटों से भरा हुआ था। ट्रक से कुछ सामान गिरने पर ड्राइवर गाड़ी को रोक कर सामान चेक कर रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात लगभग 12.30 बजे थाना दादरी में सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको कार (यूपी 24 बीए 8268) पानीपत से डासना, सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर होते हुए बदायूं जा रही थी।पेरीफेरल पर पोल नंबर 70 के पास एक ट्रक (आरजे 25 जीए 7644) से लोहे की प्लेट/सामान गिर गया था। ड्राइवर ट्रक को रोककर लोहे के सामान को चेक कर रहा था। इसी समय पीछे से आ रही ईको कार ने पेरीफेरल पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
ईको कार में सवार 1 महिला सहित कुल 12 व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही थाना दादरी पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर घायलों में से 2 व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, बाकी घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी बदायूं के रहने वाले हैं। जिनमें से मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान अकरम के रूप में हुई है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 12:22 PM IST