बॉलीवुड: 'ठग लाइफ' में हेलीकॉप्टर शॉट के दौरान घायल हुए मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज

ठग लाइफ में हेलीकॉप्टर शॉट के दौरान घायल हुए मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज
पॉपुलर मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए। उन्हें डॉक्टरों ने तीन हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है।

कोच्चि, 13 जून (आईएएनएस)। पॉपुलर मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए। उन्हें डॉक्टरों ने तीन हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है।

जोजू जॉर्ज मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए पुडुचेरी में हेलीकॉप्टर सीन की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान कूदते वक्त उनके पैर में चोट लग गई और वह घायल हो गए।

जॉर्ज ने चोट लगने के बाद भी सीन को पूरा किया। फिलहाल, डॉक्टरों ने उन्हें 3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है।

'ठग लाइफ' में मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी बार 1987 में फिल्म 'नायकन' के लिए साथ में किया था।

बताया जा रहा है कि फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है। इसे नई दिल्ली, राजस्थान और अब पुडुचेरी में शूट किया जा रहा है। व्यापक प्री-प्रोडक्शन और प्लानिंग के चलते फिल्म निर्माता ने इतने कम समय में लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी कर ली है।

'ठग लाइफ' की नई दिल्ली में हुई शूटिंग लोकेशन पर कमल हासन का लुक सामने आया था, जिसमें वह काले बाल, दाढ़ी और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए थे।

एक्शन फिल्म 'ठग लाइफ' में कमल हासन तीन किरदार निभाते दिखेंगे। अपने किरदारों को उन्होंने मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखा है।

फिल्म में कमल हासन और जोजू जॉर्ज के अलावा, अभिरामी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर, गौतम कार्तिक जैसे कलाकार हैं।

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किया है और सिनेमाटोग्राफी रवि के. चंद्रन ने की है, वहीं एडिटिंग ए. श्रीकर प्रसाद ने किया है।

फिल्म की आधिकारिक घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story