बॉलीवुड: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कंटेस्टेंट बनकर आ रहे एक्टर रणवीर शौरी, सलमान खान के साथ कर चुके हैं काम

बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट बनकर आ रहे एक्टर रणवीर शौरी, सलमान खान के साथ कर चुके हैं काम
'बिग बॉस ओटीटी 3' जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार शो को सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे।

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। 'बिग बॉस ओटीटी 3' जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार शो को सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे।

शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए, इनमें से एक नाम है बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी का।

रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।

आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि जिस तरह पिछले साल फिल्म मेकर-एक्ट्रेस पूजा भट्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में सबसे बड़े नामों में से एक थी, उसी तरह इस सीजन में रणवीर शौरी हैं।

रणवीर को 'एक छोटी सी लव स्टोरी', 'जिस्म', 'लक्ष्य' 'खोसला का घोसला', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'मिथ्या' और 'भेजा फ्राई' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह 'एक्सीडेंट ऑर कन्स्पिरसी : गोधरा' और 'सनफ्लॉवर सीजन 2' में भी नजर आए। उन्हें अब से पहले सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था।

इनके अलावा, शो में वायरल 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित, चेष्टा भगत और टेम्पटेशन आइलैंड में नजर आने वाले निखिल मेहता, टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान और कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगे।

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि एक्ट्रेस सना मकबूल और पत्रकार दीपक चौरसिया भी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं।

रियलिटी शो का डिजिटल वर्जन का प्रीमियर पहली बार अगस्त 2021 में हुआ था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। 2023 में, सलमान ने पहली बार ओटीटी वर्जन को होस्ट किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story