राष्ट्रीय: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि, पीएम मोदी के नेतृत्व को श्रेय

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
प्रल्हाद जोशी ने एक्स पोस्ट में बताया कि देश का नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र अभूतपूर्व वृद्धि के दौर से गुजर रहा है। यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के सतत ऊर्जा एवं स्वच्छ ऊर्जा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश एक हरित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर है।
केंद्रीय मंत्री की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता में 18.57 गीगावाट का इजाफा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 25 गीगावाट तक पहुंच गया है। इस तरह, 34.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रल्हाद जोशी के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, "एक शानदार विकास, जो स्थिरता के प्रति हमारे लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है!"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 10:18 PM IST