व्यापार: पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट पर बुलिश हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस
मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। अंबुजा सीमेंट की ओर से 10,442 करोड़ रुपये में हैदराबाद की पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के ऐलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस अदाणी ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी पर बुलिश नजर आ रहे हैं।
जेफरीज की ओर से अंबुजा सीमेंट के शेयर को खरीदारी की रेटिंग दी गई है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 735 रुपये रखा गया है।
जेफरीज के मुताबिक, पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण एक काफी महत्वपूर्ण समझौता है। इससे अंबुजा सीमेंट की बाजार में लीडरशिप और मजबूत होती है और पूरे देश में कंपनी की पहुंच होगी।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंबुजा सीमेंट का शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 679 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मॉर्गन स्टेनली की ओर से कहा गया कि यह अधिग्रहण मध्यम अवधि में कंपनी के वॉल्यूम को सपोर्ट करेगा।
मैक्वेरी का कहना है कि इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट का कैपेसिटी शेयर क्षमता दक्षिण भारत में बढ़कर 10 से 11 प्रतिशत हो जाएगी, जो कि फिलहाल 4 से 5 प्रतिशत पर है।
मैक्वेरी के एनालिस्ट का कहना है कि अब यहां यह फैक्टर देखना है कि ये अधिग्रहण किस तरह से कंपनी को वित्त वर्ष 2028 तक 140 मिलियन टन की कैपेसिटी के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने भी अंबुजा सीमेंट को खरीदारी की रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 767 रुपये दिया है।
इस अधिग्रहण के बाद अदाणी सीमेंट का मार्केट शेयर पूरे भारत में दो प्रतिशत और दक्षिण भारत में 8 प्रतिशत बढ़ जाएगा।
पेन्ना सीमेंट के पास 14 एमटीपीए की सीमेंट क्षमता है। इसमें से 10 एमटीपीए ऑपरेशनल है। वहीं, बाकी विकसित की जा रही है, जो कि 2 एमटीपीए जोधपुर और 2 एमटीपीए कृष्णापट्टनम में है। इनका 6 से 12 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
अंबुजा सीमेंट की ओर से वित्त वर्ष 2024 में 4,738 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। इसमें सालाना आधार पर 119 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं, इस दौरान ईबीआईटीडीए 73 प्रतिशत बढ़कर 6,400 करोड़ रुपये रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2024 12:15 PM IST