दिल्ली में लाल किले के पास हुआ विस्फोट वाकई दिल दहला देने वाला है आदित्य ठाकरे
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में 10 लोगों की जान चली गई। वहीं, 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश, मुंबई और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इस घटना पर शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता टीका राम जूली और अशोक गहलोत ने दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुआ विस्फोट वाकई दिल दहला देने वाला है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, साथ ही इस भयानक विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए भी प्रार्थना करता हूं।
कांग्रेस नेता टीका राम जूली ने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत की सूचना अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करनी चाहिए। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि दिल्ली में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना बड़ा विस्फोट देश में कैसे पहुंच गया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसकी पूरी न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 11:35 PM IST












