राजनीति: इंडिया ब्लॉक एक साथ मिलकर आगे भी लड़ेगा चुनाव सपा सांसद आदित्य यादव
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। इस साल के अंत में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।
आदित्य यादव ने कहा, “इंडिया ब्लॉक आज भी एक साथ लड़ रहा है और वह आगे भी एकजुट होकर साथ लड़ेगा। जहां तक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि यूपी के उपचुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और इससे देश में एक बड़ा संदेश जाएगा।”
उन्होंने उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे गुरुवार तक दिल्ली में ही हैं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली में ही रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।”
सपा सांसद आदित्य यादव ने बांग्लादेश के हालातों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कल भी सबसे पहले यही मांग रखी थी। हम सदन में यही मांग रखेंगे कि कहां पर कैसी स्थिति है। राज्यसभा में निश्चित तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना वक्तव्य रखा था। आने वाले समय में हम लोग इस पर बड़ा स्टैंड लेंगे।”
उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार और और सेना को सचेत रहने की जरूरत है। बाकी यहां पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला।”
उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा। आदित्य यादव ने कहा, “विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए थे। समय हमेशा से ही बलवान होता है। एक समय था, जब ये सरकार उनका साथ नहीं दे रही थी। लेकिन, आज समय ने सरकार को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जब उन्हें उनका साथ देना पड़ रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 3:38 PM IST