पर्यावरण: बिना इजाजत पेड़ काटने का मामला याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से की दिल्ली पुलिस की शिकायत

बिना इजाजत पेड़ काटने का मामला  याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से की दिल्ली पुलिस की शिकायत
दक्षिण दिल्ली के वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना 1100 पेड़ काटे जाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने लाने वाले याचिकाकर्ता ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस उनको परेशान कर रही है।

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना 1100 पेड़ काटे जाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने लाने वाले याचिकाकर्ता ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस उनको परेशान कर रही है।

वकील ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने याचिका लगाने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट की डिटेल ले ली है और वो बैंक पहुंच गए हैं। इसके अलावा वे इस मामले में दूसरे याचिकाकर्ता के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।

दरअसल याचिकाकर्ता ने ही सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी और सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि डीडीए द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पेड़ों को काटने की इजाजत मांगी जा रही थी। लेकिन, इसके बाद डीडीए ने बिना कोर्ट की इजाजत के ही पेड़ काट दिए, इसलिए डीडीए के अधिकारियों पर अदालत की अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए।

इस मामले पर कोर्ट ने कहा था कि डीडीए द्वारा बिना इजाजत के पेड़ काटने का कार्य शुरू करना पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना का मामला है। कोर्ट की इजाजत के बगैर एक भी पेड़ नहीं छुआ जा सकता। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए के उपाध्यक्ष और दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग के प्रधान सचिव को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया था। लेकिन अब खुद याचिका दायर करने वाले लोग शिकायत कर रहे हैं कि दिल्ली पुलिस उनको परेशान कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी सक्सेना की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। डीडीए ने कोर्ट को बताया था कि एलजी सक्सेना ने 3 फरवरी को उस जगह का दौरा किया था, जहां पेड़ काटे गए थे।। कोर्ट ने तब डीडीए के उपाध्यक्ष को एलजी की इस यात्रा के रिकॉर्ड के बारे में बताने का निर्देश दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story