पाकिस्तान क्वेटा में सेना के हेडक्वार्टर के पास जबरदस्त बम धमाका, 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान  क्वेटा में सेना के हेडक्वार्टर के पास जबरदस्त बम धमाका, 10 लोगों की मौत
पाकिस्तान के क्वेटा में सेना के हेडक्वार्टर के पास बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाके के बाद वहां फायरिंग की जानकारी भी सामने आई। बम धमाके में करीब 10 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए, इनमें 4 आतंकी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, कई अन्य घायल हो गए।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के क्वेटा में सेना के हेडक्वार्टर के पास बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाके के बाद वहां फायरिंग की जानकारी भी सामने आई। बम धमाके में करीब 10 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए, इनमें 4 आतंकी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, कई अन्य घायल हो गए।

यह बम विस्फोट क्वेटा के फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) मुख्यालय के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ। सोशल मीडिया पर धमाके का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर भीषण धमाके की घटना देखी जा सकती है। स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के हवाले से डॉन अखबार ने बताया कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया। रहमान ने कहा, "सभी सलाहकारों, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया।"

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग के हवाले से कहा, "विस्फोट में घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया।"

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने क्वेटा विस्फोट की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादी कायराना हरकतों से देश का मनोबल नहीं गिरा सकते। जनता और सुरक्षा एजेंसियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम बलूचिस्तान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं शहीदों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और सर्वोच्च रैंक और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने धमाके की निंदा की और सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभियान में पाकिस्तान, उसके लोग और उसके सुरक्षा बल विजयी होंगे।

बता दें, यह महीने भर में दूसरा बम धमाका है। इससे पहले 2 सितंबर को पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले के पास भी धमाका हुआ था। ब्लास्ट के दौरान पूर्व सीएम की गाड़ी शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी।

-- आईएएनएस

कनक/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Sept 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story