शिक्षा: मूर्ति और नीलेकणि के बाद इस दिग्गज टेक कारोबारी को मिला ग्लोबल आउटसोर्सिंग सम्मान

मूर्ति और नीलेकणि के बाद इस दिग्गज टेक कारोबारी को मिला ग्लोबल आउटसोर्सिंग सम्मान
यह सम्मान इससे पहले एन.आर. नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि, देवांग मेहता, रमन रॉय और टाइगर त्यागराजन जैसे भारतीय आईटी दिग्गजों को दिया जा चुका है।

बेंगलुरु, 25 मई (आईएएनएस) न्यूयॉर्क और बेंगलुरु के सह-मुख्यालय वाली टेक और आईटी सर्विसेज कंपनी वी टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और एमडी, चोको वल्लियप्पा को 'आईएओपी लीडरशीप हॉल ऑफ फेम' सम्मान दिया गया है। यह सम्मान इससे पहले एन.आर. नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि, देवांग मेहता, रमन रॉय और टाइगर त्यागराजन जैसे भारतीय आईटी दिग्गजों को दिया जा चुका है।

डेबी हैमिल, आईएओपी के सीईओ की ओर से एक बयान में कहा गया कि आईएओपी, जो कि बिजनेस को दिशा देने वाली एक वैश्विक संस्था है, मानती है कि वल्लियप्पा का आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री की दिशा एवं भविष्य तय करने एवं उच्च मापदंड तय करने में काफी योगदान है।

वल्लियप्पा की ओर से इस दौरान शनिवार को कहा गया कि 'आईएओपी लीडरशीप हॉल ऑफ फेम' ने मुझे विनम्र बना दिया है। इसने मुझे आउटसोर्सिंग उद्योग के कुछ दिग्गजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। साथ ही यह सोना ग्रुप के वी टेक्नोलॉजीज और वी हेल्थटीक में काम कर रहे 15,000 पेशेवरों के मजबूत इरादों को दर्शाता है।

वल्लियप्पा को यह अवॉर्ड आईएओपी के चीफ एडवाइजर मार्क वोयटेक की ओर से दिया जाएगा।

वल्लियप्पा, तमिलनाडु के सोना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन भी हैं। इसी कॉलेज की ओर से इसरो के स्पेस मिशन के लिए स्टेपर मोटर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

वल्लियप्पा ने आगे कहा कि यह सम्मान मुझे वर्क, क्लासरूम, रिसर्च लैब और समुदाय में समान अवसर प्रदान कर बड़ी चुनौतियों का समाधान करने और इनोवेशन करने के लिए सोना ग्रुप से जुड़े लीडर्स, शिक्षाविदों और युवा शिक्षार्थियों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की प्रेरणा देता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2024 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story