अंतरराष्ट्रीय: कनाडा में भारतीय मूल के शख्स पर मंदिरों में तोड़फोड़ और दान चुराने का आरोप
टोरंटो, 6 फरवरी (आईएएनएस)। 41 वर्षीय भारतीय मूल के कनाडाई शख्स पर मंदिरों में तोड़फोड़ और दानपेटियों से कैश चुराने का आरोप लगा है।
ब्रैंपटन शहर के रहने वाले आरोपी की पहचान जगदीश पंढेर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मार्च और अगस्त 2023 के बीच ब्रैम्पटन, मिसिसॉगा और कैलेडन सहित पील क्षेत्र में कई तोड़-फोड़ की घटनाएं दर्ज की गईं।
पंढेर को निगरानी कैमरों में अन्य व्यावसायिक स्थानों में सेंध लगाते और पैसे चुराते हुए भी पकड़ा गया है।
वहीं, ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में पुलिस जांच के बाद पंढेर को संदिग्ध बताया गया।
बता दें कि पंढेर इस तरह के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पहले से ही हिरासत में है। पंढेर पर व्यवसायों और मंदिरों में तोड़फोड़ के पांंच और आरोप लग चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Feb 2024 11:13 AM IST