राजनीति: हम पीएम मोदी के शुक्रगुजार, यह बिहार वासियों के लिए खुशी का दिन मंत्री विजय चौधरी
पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने आम बजट 2024 में बिहार के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करने पर, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कुछ देर पहले तक कह रहे थे कि बिहार को कुछ नहीं मिला, अब उनका मिजाज क्या है।
विजय चौधरी ने कहा, "हम लोग शुरू से ही यह कहते थे कि हम आशावादी हैं। बजट में बिहार के लिए पैकेज पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। विशेष दर्जा, विशेष पैकेज या विशेष मदद, बिहार की लंबे समय से मांग थी। यह बिहार वासियों के लिए खुशी का दिन है। केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सालों से चली आ रही मांग पर ध्यान देते हुए मदद देने का ऐलान किया है।"
उन्होंने कहा कि, जो लोग कुछ देर पहले तक कह रहे थे, कि बिहार को कुछ नहीं मिला, अब जरा उनका मिजाज पूछिए। अब वो लोग केंद्र सरकार, बिहार सरकार, नीतीश कुमार का धन्यवाद अदा करें और आभार प्रकट करें। नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बिहार के विकास के लिए एनडीए और सभी गठबंधन के दलों की सफलता है।
उन्होंने कहा, "बिहार के लोग इस बात को सालों तक याद रखेंगे। केंद्र सरकार ने जो मदद का ऐलान किया है, उससे बिहार में विकास कार्यों में तेजी आएगी। उद्योग, सिंचाई, बाढ़, एक्सप्रेस-वे सहित सभी क्षेत्रों में मदद की बात आई है।
"बिहार वासी पीएम नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मांग को पूरा किया। सबसे हैरानी और दुखद यह था कि कुछ देर पहले तक बिहार के विशेष राज्य के दर्जे, विशेष पैकेज के मुद्दे पर वही लोग राजनीति कर रहे थे, जिनके समय में सबसे पहले यूपीए सरकार ने ही इसी मांग को खारिज किया था।"
बता दें, वित्त मंत्री ने बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव दिए हैं। आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26,000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई। इसके अलावा 21,000 करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया। केंद्र सरकार ने पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए फंड देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे बनाया जाएगा। साथ ही बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार बिहार में कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी। पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 4:07 PM IST