राजनीति: 'बिहार में आम आदमी पार्टी की जमानत होगी जब्त', केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए नेताओं का रिएक्शन

बिहार में आम आदमी पार्टी की जमानत होगी जब्त, केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए नेताओं का रिएक्शन
आम आदमी पार्टी (आप) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए के नेताओं ने दावा किया कि राज्य में 'आप' की जमानत जब्त होगी।

नई दिल्ली/पटना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए के नेताओं ने दावा किया कि राज्य में 'आप' की जमानत जब्त होगी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, "बहुत अच्छा है, वे आएं। अभी बिहार और बिहारियों को समझने में उन्हें बहुत समय लगेगा।"

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "बिहार में 'आप' की जमानत जब्त होगी। महागठबंधन एक बार फिर विपक्ष में बैठेगा, क्योंकि एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर वापस आने वाला है।"

प्रदीप भंडारी ने आम आदमी पार्टी के 'इंडिया' ब्लॉक से अलग होने पर कहा, " 'इंडी' अलायंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म होगा, ये लोग आपस में लड़ना शुरू कर देंगे। अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि वह अब 'महागठबंधन' के खिलाफ लड़ने की बात कर रहे हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि 'इंडी' अलायंस सिर्फ भ्रष्टाचार के कारण ही जुड़ा है, वरना ये खुद ही एक-दूसरे की राजनीतिक जमीन काटने का काम करते हैं।"

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के बिहार में चुनाव लड़ने के ऐलान से स्पष्ट है कि 'इंडिया' ब्लॉक में बड़ी दरार पड़ी है। बिल्कुल साफ है कि इस गठबंधन की राह पहले से ही मुश्किल थी।"

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए ही गठबंधन बना था। यह भी साफ है कि ऐसे फैसले 'इंडिया' ब्लॉक के अन्य दलों की ओर से भविष्य में लिए जा सकते हैं। इससे चुनौतियां बढ़ी हैं और निस्संदेह तेजस्वी यादव की राह मुश्किल होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story