राष्ट्रीय: उत्तर गुजरात बन रहा नया ग्रोथ हब एमबीएसआईआर में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को गति, वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन निकट

उत्तर गुजरात बन रहा नया ग्रोथ हब  एमबीएसआईआर में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को गति, वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन निकट
मांडल-बेचराजी स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी, जो मांडल-बेचराजी स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन के विकास के लिए जिम्मेदार संस्था है, इन दिनों कई बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रही है। एमबीएसआईआर में चल रही ये परियोजनाएं उत्तर गुजरात के इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को सशक्त बनाएंगी।

गांधीनगर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। मांडल-बेचराजी स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी, जो मांडल-बेचराजी स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन के विकास के लिए जिम्मेदार संस्था है, इन दिनों कई बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रही है। एमबीएसआईआर में चल रही ये परियोजनाएं उत्तर गुजरात के इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को सशक्त बनाएंगी।

उल्लेखनीय है कि यह प्रगति ऐसे समय हो रही है, जब क्षेत्र आगामी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) उत्तर गुजरात की तैयारी कर रहा है, जिसका आयोजन 9–10 अक्टूबर, 2025 को मेहसाणा में होगा।

विभिन्न विकास पहलों के तहत एमबीएसआईआरडीए ने बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

लगभग 190 करोड़ रुपए के निवेश से 33 किलोमीटर विकास योजना सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है।

लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से 66 किलोमीटर टाउन प्लानिंग सड़कों का निर्माण, जिसमें जलापूर्ति, सीवेज और औद्योगिक अपशिष्ट पाइपलाइन जैसी एकीकृत सुविधाएं शामिल हैं, पर तेजी से काम जारी है।

एमबीएसआईआरडीए की 70 करोड़ रुपए की योजना से इंडस्ट्रियल सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, जिनमें प्रमुख प्रोजेक्ट्स शामिल हैं-

20 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक अतिरिक्त जल उपचार संयंत्र।

4 से 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले तीन सीवेज उपचार संयंत्र।

उद्योगों के लिए 19 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी)।

ये दूरदर्शी परियोजनाएं गुजरात की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जिसके तहत विश्वस्तरीय इंडस्ट्रियल हब का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही सततता और पर्यावरणीय सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।

आगामी वीजीआरसी उत्तर गुजरात, मेहसाणा में आयोजित होने जा रहा है, जो विश्व प्रसिद्ध वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) मॉडल का विस्तार है। इसमें उत्तर गुजरात की आर्थिक मजबूती जैसे कृषि, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल उद्योगों को प्रदर्शित किया जाएगा। एमबीएसआईआर में हो रही प्रगति यह दर्शाती है कि यह क्षेत्र निवेश आकर्षित करने और समावेशी औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे यह सम्मेलन में चर्चाओं का केंद्र बनेगा।

वीजीआरसी का उद्देश्य व्यापक जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना और सहयोगी विकास को बढ़ावा देना है, जो गुजरात की समावेशी औद्योगिक विकास की दृष्टि को परिलक्षित करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story