आईपीएल 2024: पंजाब को उसके घर में हराकर अपनी हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात
मुल्लांपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) आईपीएल 2024 के 37वें मैच में रविवार शाम को गुजरात टाइटंस (जीटी) से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट में आज डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच केकेआर और आरसीबी का है, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
पीबीकेएस सात मैचों में दो जीत के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि जीटी तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है। इस सीज़न की शुरुआत में पंजाब ने अहमदाबाद में टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की थी।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों के आंकड़े बराबर हैं।
दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2024 12:36 PM IST