राजनीति: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर बोले खड़गे, राज्य और केंद्र सरकार करे जांच

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर बोले खड़गे, राज्य और केंद्र सरकार करे जांच
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 हफ्तों में यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा है। इन हादसों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 हफ्तों में यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा है। इन हादसों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुर्घटना की ‘गहन जांच’ के साथ-साथ सभी यात्राओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर बेहद पीड़ादायक है। पायलट समेत सात यात्रियों की मृत्यु हुई है। पीड़ितों के परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को भगवान शक्ति प्रदान करें।''

उन्होंने आगे कहा, ''पिछले 6 हफ्तों में ये पांचवां ऐसा हेलीकॉप्टर हादसा है। इन हादसों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। राज्य और केंद्र सरकार से अपील है कि इन हादसों की जांच हो और सही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।''

इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी 7 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था।

वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी कि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, "जंगलचट्टी के पास गधेरे में मलबा और पत्थर गिरने से केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम यात्रा के लिए निकल चुके श्रद्धालुओं सहित पैदल मार्ग में आवाजाही कर रहे श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story