शिक्षा: यूपीएससी परीक्षा के कारण बदली गई यूजीसी नेट की तारीख
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट के लिए परीक्षा 16 जून (रविवार) को होनी थी। हालांकि, परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। यूजीसी के मुताबिक अब यह परीक्षा 18 जून 2024 (मंगलवार) को ली जाएगी।
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि परीक्षा की तारीख में बदलाव यूपीएससी परीक्षाओं के शेड्यूल को देखते हुए किया गया है।
दरअसल, 16 जून से यूपीएससी परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। ऐसे में यूजीसी नेट का फॉर्म भर चुके वे छात्र जो यूपीएससी परीक्षा में भी शामिल होना चाहते हैं, केवल कोई एक परीक्षा ही दे सकते थे।
यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) तक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
प्रोफेसर कुमार के मुताबिक एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा। एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।
यूजीसी-नेट, 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' पात्रता के लिए आयोजित की जाती है। एनटीए का कहना है कि उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
सबसे पहले, एनटीए परीक्षा के समापन के बाद अनंतिम यूजीसी नेट उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी करेगा। उम्मीदवारों को एक निश्चित समय अवधि तक यूजीसी नेट 2024 प्रोविजनल 'आंसर की' के खिलाफ चुनौतियां या आपत्तियां उठाने का अवसर दिया जाएगा। सभी चुनौतियों पर विचार करने के बाद एनटीए फाइनल 'आंसर की' जारी करेगा।
यूजीसी नेट 2024 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 6:00 PM IST