राष्ट्रीय: बिहार केंद्र सरकार के खिलाफ एआईएसएफ ने निकाला विधानसभा मार्च
पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। नीट परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार की राजधानी पटना में ऑल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) ने विधानसभा मार्च निकाला। इस मार्च में फेडरेशन से जुड़े युवा शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने नीट परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा। छात्रों का जुलूस पटना स्थित बीएन कॉलेज से शुरू होकर कारगिल चौक, जेपी गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंच ही रहा था कि गांधी मैदान कारगिल चौक पर पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ऑल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमज़ा ने कहा कि हम लोग यहां पर नीट, यूजीसी, एनटीए में हुई व्यापक धांधली के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तीन साल का ग्रेजुएशन डिग्री चार साल का कर दिया गया। सरकार ने विश्वविद्यालय से उनका अधिकार छीन लिया।अमीन हमजा ने सरकार से मांग की कि शिक्षा नीति में जो कमी है उसे दूर किया जाए।
वहीं, एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विराज देवांग ने कहा कि नीट और एनटीए में जो घोटाला हुआ है उसके खिलाफ यह मार्च हो रहा है। जब से एनटीए बना है तब से ही अलग-अलग परीक्षाओं को लेकर सवाल उठे हैं और कई बार पेपर लीक हुए। इस बार नीट की परीक्षा का पेपर लीक हुआ। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं था। इससे पहले भी एनटीए ने जो परीक्षाएं आयोजित कराई उनमें धांधली की खबरें आई हैं। यह जो धांधली एनटीए में हुई है, इसने छात्रों के जीवन को बर्बाद करने का काम किया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि नीट को खारिज किया जाए।
विधानसभा मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि नीट यूजी और एनटीए को खारिज किया जाए। अग्निवीर योजना वापस ली जाए। केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त लागू की जाए। बिहार के खाली पदों पर जल्द ही बहाली की जाए। नई शिक्षा नीति को खारिज कर सामान्य शिक्षा नीति लागू की जाए।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 4:01 PM IST