वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस की रैली 14 दिसंबर को, अजय राय ने लोगों से की एकजुट होने की अपील
लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे पर 14 दिसंबर को दिल्ली में रैली का आयोजन करेगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने लोगों से रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।
अजय राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरह से भाजपा मौजूदा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए वोट चोरी कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोगों को आना होगा। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को इस रैली में हर कीमत पर शामिल होना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। ऐसा करके भाजपा राजनीति में मौजूद अपने लिए सभी अवरोधों को समाप्त कर देना चाहती है। हाल ही में भाजपा का एक नेता कह रहा था कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में कांग्रेसियों के नाम काट दिए जाएं और इसमें सिर्फ भाजपा नेताओंको शामिल किया जाए। इस संबंध में मेरा भाजपा और चुनाव आयोग से सवाल है कि अभी तक उस विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। जवाब स्पष्ट है कि अभी तक भाजपा विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब यह सिर्फ भाजपा के लिए काम कर रहा है। मौजूदा समय में भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर के देश के लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस देश में हम लोकतंत्र को किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। भाजपा लगातार मतदाता सूची की आड़ में मतदाताओं का नाम काटने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसा करके भाजपा राजनीतिक स्थिति को पूरी तरह से अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन हम कांग्रेस के लोग ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 4:09 PM IST












