साबरकांठा मोयद गांव में दो गुटों के बीच झड़प, 10 से अधिक लोग घायल

साबरकांठा, 18 अक्टूबर ( आईएएनएस)। गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज तहसील के मोयद गांव में शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच भारी झड़प हो गई।
इस घटना में पथराव और आगजनी की वारदातें हुईं, जिससे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, गांव में शांति बहाल है, और पुलिस का कड़ा पहरा तैनात है।
जानकारी के अनुसार, यह झड़प भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर पुरानी रंजिश के कारण शुरू हुई। रात करीब 2 बजे दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। भीड़ ने आगजनी भी की, जिसमें 10 से अधिक दोपहिया वाहनों और कुछ घरों के कांच को नुकसान पहुंचा। इस हंगामे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तुरंत पहुंचना पड़ा।
हिम्मतनगर के पुलिस उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में 110 से 120 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को झड़प का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
वहीं, लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति बनी रहे। पुलिस ने बताया कि आसपास हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को धरातल पर उतरने से पहले रोका जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 3:23 PM IST