बॉलीवुड: भगवान शिव की भक्ति में लीन अक्षय कुमार, महाशिवरात्रि पर फैंस को दी बधाई
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अपने फैंस को बधाई दी है। बीते दिनों अभिनेता ने भगवान शिव के गाने के लिए भी अपनी आवाज दी थी।
एक्टर ने फिल्म 'ओएमजी 2' में भगवान शिव का रोल प्ले किया था। महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर साझा की और लिखा, "देवों के देव। हर-हर महादेव। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। जय महाकाल।"
बता दें कि बीते सप्ताह अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शंभु नामक दिल को छू देने वाला एक गाना भी शेयर किया था। यह गाना उन्होंने खुद गाया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब किस तरह से अभिनेता के मन में भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न हो रही है।
वहीं, अगर अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही उनकी 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं। यह ईद के मौके पर रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 11:47 AM IST