रक्षा: अल-कायदा के हमले में सरकार समर्थक चार यमनी सैनिकाें की मौत
अदन (यमन), 1 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में अल-कायदा आतंकवादियों के हमले में सरकार समर्थक सेना के चार सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए। एक सैन्य अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी।
स्थानीय सैन्य सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर रविवार को बताया कि अल-कायदा के आतंकवादियों ने अबियान के उत्तर-पूर्व में मुदियाह जिले में ओमरान घाटी से गुजर रहेे सरकार समर्थक सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, हमले में चार सैनिक मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
गौरतलब है कि यमनी सरकार समर्थक सेना ने हाल के हफ्तों में "एरो ऑफ द ईस्ट" नाम से अभियान तेज कर दिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसका लक्ष्य यमन स्थित अल-कायदा के अवशेषों को समूल खत्म करना है। .
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 8:59 AM IST