राष्ट्रीय: संभल जामा मस्जिद हिंसा समेत दो बड़े मामलों में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

संभल जामा मस्जिद हिंसा समेत दो बड़े मामलों में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को दो बड़े मामलों में सुनवाई होगी। एक मामला संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की 'हेट स्पीच' से जुड़ा हुआ है।

प्रयागराज, 15 सितंबर (आईएएनएस)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को दो बड़े मामलों में सुनवाई होगी। एक मामला संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की 'हेट स्पीच' से जुड़ा हुआ है।

संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी। जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ इस मामले को सुनेगी। जफर अली ने संभल मामले में ट्रायल कोर्ट में पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।

बता दें कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा मामले की जांच के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली का नाम सामने आया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी साल 25 जुलाई को हाईकोर्ट ने जफर अली की जमानत अर्जी मंजूर की थी।

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका पर भी सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री) के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान देने से जुड़ा है।

सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के लबकरी गांव में एक चुनावी सभा में इमरान मसूद ने पीएम मोदी और बसपा के दो विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 2014 में इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे। 2014 में सहारनपुर की देवबंद कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था।

मामले में 21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसी के खिलाफ इमरान मसूद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई भी जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 8:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story