राजनीति: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना
रांची, 2 अगस्त (आईएएनएस)। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के संबंध में सवाल किए जाने पर हमारे 18 विधायकों को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कर दिया गया, जो उचित नहीं है। यह सरकार ऐसा करके हमारे मनोबल को तोड़ नहीं पाएगी। हम लगातार इनसे सवाल करते रहेंगे।
अमर कुमार बाउरी ने कहा, “युवाओं के सवाल को लेकर जब हमारे विधायकों ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा, तो विधायकों निलंबित कर दिया गया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी रुकने वाली नहीं है। हमारी पार्टी किसी से भी डरने वाली नहीं है। हम सरकार के तानाशाही रवैये से लड़ते रहेंगे। अगर किसी को लगता है कि वे हमारे मनोबल को तोड़ देंगे, तो उन्हें अपनी गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमारे 18 विधायक मुख्यमंत्री को उनके झूठे वादों को याद दिला कर जवाब मांग रहे हैं, उनसे कह रहे हैं कि आपने पिछले पांच सालों तक प्रदेश में झूठ के दम पर सरकार चलाई है। आपने लोगों के साथ छलावा किया है। अब इस ठगबंधन सरकार को जवाब देना होगा। संघर्ष जारी है, और इस विधानसभा के कुछ घंटे बचे हैं, हम इस सरकार को माफी मांगने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। अगर सरकार को ऐसा लगता है कि वो अपने दमनकारी रवैये से हमारी मुखर आवाज को दबा देगी, तो ये उसकी गलतफहमी है। उसे अपनी गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। हम नेता प्रतिपक्ष होने के नाते जनता के हित में विधानसभा में लगातार अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। सड़क से लेकर सदन तक हम सरकार से सवाल करते रहेंगे। हमारा काम ही सवाल करना। आपको हमें जितना भी परेशान करना है, कर लीजिए। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 5:04 PM IST