अंतरराष्ट्रीय: श्रीलंका में झड़प के बीच पुनर्वास केंद्र से भागे 40 कैदी
कोलंबो, 25 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत में सरकारी कंडकाडु उपचार एवं पुनर्वास केंद्र से झड़प के बीच करीब 40 कैदी भाग गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुनर्वास केंद्र के आयुक्त जनरल दर्शना हेटियाराच्ची ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार को नशे की लत से उबरने वाले दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसका फायदा उठाते हुए 40 कैदी भाग गए।
12 जनवरी को 60 से ज्यादा कैदी केंद्र से भागे थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्याय, जेल मामलों और संवैधानिक सुधार मंत्री विजयदास राजपक्षे ने कहा कि कंडकाडु में प्रबंधन को बदलने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
दिसंबर 2023 में भी, समूहों के बीच झड़प के दौरान 130 से ज्यादा कैदी केंद्र से भाग गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2024 11:21 AM IST