अपराध: ओडिशा छात्रा दुष्कर्म मामला आरोपी की गिरफ्तारी पर अमित मालवीय का तंज, 'राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में'

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष उदित प्रधान को भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘बब्बर शेर’ बताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में आरोपी के बहाने कांग्रेस सांसद पर तंज कसा है।
इसके अलावा, उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में बीजद और कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बालासोर के एफएम स्वायत्त कॉलेज की छात्रा के आत्मदाह के लिए बीजद और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रा के चरित्र पर कीचड़ उछाला, जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।
मालवीय ने सोमवार को एक्स पर लिखा, "यह एक और भयावह मामला है, जिसमें बीजद और कांग्रेस के छात्र नेता बालासोर की यौन उत्पीड़न पीड़िता को बदनाम करने के घिनौने अभियान से आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे थे।"
वरिष्ठ भाजपा नेता ने बीजद और कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया। मालवीय ने कहा, "ये पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में अपराधियों को कब तक बचाती रहेंगी? जिम्मेदारी तय होने से पहले और कितनी लड़कियों को दुःख सहना पड़ेगा? चुप्पी ही मिलीभगत है।"
बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार देर रात ओडिशा छात्र कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया ।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर भुवनेश्वर के मंचेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी प्रधान उसे अपने दोस्तों के साथ सैर पर ले जाने के बहाने एक होटल में ले गया। 18 मार्च को होटल में, आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और कथित तौर पर उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता को डराया धमकाया भी गया। सहमी युवती ने शिकायत भी देर से दर्ज कराई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 11:38 AM IST