राजनीति: आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में गुजरात में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

गांधीनगर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 23-24 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे। वे 23 जुलाई को गुजरात के मोडासा में किसान पशुपालक महापंचायत में हिस्सा लेंगे और पशुपालकों के आंदोलन को समर्थन देंगे।
केजरीवाल और मान 24 जुलाई को नर्मदा जिले के डेडियापाडा इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली करेंगे। तालुका पंचायत के एक पदाधिकारी पर हमले के आरोप में चैतर वसावा वडोदरा की सेंट्रल जेल में बंद हैं। जिला अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इंडिया ब्लॉक का अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 10:20 PM IST