बॉलीवुड: बिग बॉस होस्ट करने से पहले अनिल कपूर ने शुरू की 'सूबेदार' की शूटिंग

बिग बॉस होस्ट करने से पहले अनिल कपूर ने शुरू की सूबेदार की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों रियलिटी स्ट्रीमिंग शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने को लेकर चर्चाओं में हैं। सलमान खान के बिजी होने के चलते अनिल कपूर को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का होस्ट चुना गया है। इससे पहले अनिल कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों रियलिटी स्ट्रीमिंग शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने को लेकर चर्चाओं में हैं। सलमान खान के बिजी होने के चलते अनिल कपूर को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का होस्ट चुना गया है। इससे पहले अनिल कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग शुरू कर दी है।

अनिल कपूर ने सोमवार को फिल्म 'सूबेदार' से अपनी तैयारी की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह एक शख्स का गला पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह एक फाइट ट्रेनिंग सेशन है।

तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "अभी तो हाथ उठा ही कहां है, यह तो बस तैयारी है... 'सूबेदार' की शूटिंग शुरू।"

तस्वीर में एक्टर का इंटेंस लुक के साथ-साथ चेहरे पर सूबेदार का रौब साफ-साफ देखा जा सकता है।

अनिल के पोस्ट पर अनुभवी एक्टर अनुपम खेर ने कमेंट में लिखा, ''गो फॉर इट, माय फ्रेंड''।

फैंस ने फायर और दिल वाले इमोजी के साथ कई कमेंट्स किए।

एक यूजर ने लिखा, 'मजनूं भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?'

दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'वाह, बहुत सुंदर।'

सूबेदार का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

इससे पहले अमेजन प्राइम ने अनिल कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें एक्टर हाथ में बंदूक लिए बैठे नजर आए थे।

यह फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी त्रिवेणी और प्रज्वल चन्द्रशेखर ने मिलकर लिखी है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होनी अभी बाकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2024 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story