बॉलीवुड: आगरा में बिताए पलों के लिए अनिल कपूर ने पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कहा शुक्रिया

आगरा में बिताए पलों के लिए अनिल कपूर ने पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कहा शुक्रिया
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने आगरा से वापस लौटते समय वहां के पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने आगरा से वापस लौटते समय वहां के पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में कई तस्‍वीरें शेयर की। इन तस्‍वीरों में उन्होंने आगरा में बिताए गए सभी पलों को फैंस के साथ शेयर किया। इनमें वह अपनी टीम और अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक तस्‍वीर में उन्हें पुलिस वालों के साथ देखा जा सकता है। इसमें दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल की झलक भी देखी जा सकती है।

अभिनेता ने अपनी पोस्ट में इस चीज का खुलासा नहीं किया है कि वह आगरा क्‍यों गए थे। इस चीज का भी खुलासा नहीं हुआ है कि क्‍या वह वहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए थे।

इस पोस्‍ट को कैप्‍शन देते हुए उन्होंने लिखा, “अलविदा, आगरा, प्यार, इतिहास और अविस्मरणीय आतिथ्य के लिए आभारी हूं। पुलिस, सरकारी अधिकारियों और आगरा के अद्भुत लोगों को मेहमान नवाजी के लिए दिल से धन्यवाद। आपने हमें हमेशा याद रखने वाली यादें दी हैं।''

अभिनेता ने इससे पहले ताजमहल में अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ रोमांटिक डे आउट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर ‘फाइटर’ फेम अभिनेता अनिल कपूर ने कैप्शन में एलेन डी बॉटन की किताब ‘ऑन लव’ की लाइन्स का जिक्र किया। अभिनेता ने लिखा, “शायद यह सच है कि हमारा तब तक अस्तित्व नहीं है, जब तक कोई ऐसा न हो जो हमें देख सके। हम तब तक ठीक से नहीं बोल सकते जब तक कोई हमारी बात को समझ ना सके। हम तब तक पूरी तरह से जिंदा नहीं हैं, जब तक हमें प्यार ना किया जाए।”

अनिल कपूर की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट किया। फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने लिखा, “गहरा है पापाजी, किसने लिखा?”, पद्मिनी कोल्हापुरे ने लिखा, “हमेशा एक-दूसरे के साथ।”, मसाबा गुप्ता ने सुनीता कपूर के नेकलेस की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत प्यारा है।” वहीं, शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “वाह।”

इसके साथ ही आनंद आहूजा, वरुण धवन, शहनाज गिल, शरवरी वाघ, रिया कपूर समेत अन्य सितारों ने भी रिएक्शन दिए।

अनिल कपूर के करियर पर एक नजर डालें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी हैं। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Nov 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story