लोकसभा चुनाव 2024: एक और विधायक बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में
हैदराबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले भारत राष्ट्र समिति के एक और विधायक पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।
ग्रेटर हैदराबाद के राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से बीआरएस विधायक टी. प्रकाश गौड़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।
वो अपने समर्थकों के साथ दो से तीन दिन में सत्तारूढ़ दल का दामन थाम सकते हैं।
प्रकाश गौड़ को राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार चुना गया। 2009 से ही वो लगातार राजेंद्रनगर सीट पर पिछले चार चुनावों से जीत का परचम लहराते आ रहे हैं।
सबसे पहले 2014 में उन्हें टीडीपी ने अपना प्रत्याशी बनाया, लेकिन इसके बाद वो बीआरएस में आ गए। उन्हें 2018 में बीआरएस के टिकट पर दोबारा चुना गया और 2023 के चुनाव में वो इस सीट को बचाए रखने में सफल हो पाए।
अब अगर प्रकाश गौड़ कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो वो बीआरएस के चौथे ऐसे विधायक होंगे, जिन्होंने एक महीने से भी कम समय में कांग्रेस का दामन थामा है। इससे पहले, हैदराबाद के खैरताबाद निर्वाचन क्षेत्र से डी. नागेंद्र, वारंगल जिले के स्टेशन घनपुर से कादियाम श्रीहरि और खम्मम जिले के भद्राचलम से तेलम वेंकट राव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस के पांच सिटिंग सांसदों में से तीन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया, जबकि दो ने बीजेपी का।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2024 3:31 PM IST