अन्य खेल: तीरंदाज दीपिका कुमारी विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में लेंगी ट्रेनिंग
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) से रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी के पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व क्वालीफायर से पहले दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता के अनुरोध को मंजूरी मिल गई है।
दीपिका उस भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं जो अगले महीने तुर्की में फाइनल वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है, "वह सभी महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अंताल्या, तुर्की जाने से पहले 13 दिनों के लिए किम तीरंदाजी स्कूल में प्रशिक्षण लेंगी। अपने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत, मंत्रालय उनके एयर टिकट, खाने से ले लेकर रहने तक और प्रशिक्षण से जुड़ी हर चीज की व्यवस्था करेगा।"
एमओसी ने ओलंपिक खेलों से पहले फिजियोथेरेपी उपकरणों की खरीद को लेकर वित्तीय सहायता के लिए भारतीय तीरंदाजी टीमों (पुरुष और महिला) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
इसके अलावा एथलीट एल्डोस पॉल, किशोर कुमार जेना और बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 12:49 PM IST