व्यापार: रबी फसलों की बुवाई का कुल क्षेत्रफल बढ़कर 655.88 लाख हेक्टेयर हुआ

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू सीजन में अब तक देश में विभिन्न रबी फसलों की बुवाई का कुल कृषि क्षेत्रफल 655.88 लाख हेक्टेयर को पार कर गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के आंकड़े 643.72 लाख हेक्टेयर से अधिक है।
गेहूं की बुवाई का क्षेत्रफल पिछले वर्ष की इसी अवधि के 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया है, जिससे इस सीजन में अनाज का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में हुई बारिश से भी फसल को लाभ मिलने की उम्मीद है।
दलहन की बुवाई कुल क्षेत्रफल बढ़कर 142.49 लाख हेक्टेयर हो गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 139.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन की बुवाई हुई थी, जिससे फसल के उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है।
इससे दालों की कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी, जो महंगाई को बढ़ावा दे रही हैं।
श्री अन्ना और मोटे अनाज की बुवाई अब तक 55.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। वहीं, तिलहन 98.18 हेक्टेयर में बोया गया है।
इस वर्ष कुल बोए गए क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह देश के लिए काफी अच्छा है। इससे खाद्य वस्तुओं का उत्पादन बढ़ेगा और महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी।
वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा के अनुसार, भविष्य में खाद्य महंगाई में कमी आने की उम्मीद है। इससे अर्थव्यवस्था के विकास का दृष्टिकोण आशावादी बना हुआ है। वहीं, अच्छे मानसून, एमएसपी में वृद्धि और इनपुट की पर्याप्त आपूर्ति से कृषि क्षेत्र को फायदा होगा।
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित भारत की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में 5.22 प्रतिशत के 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई। इसकी वजह महीने के दौरान सब्जियों, दालों और चीनी की कीमतों में कमी आना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 7:31 PM IST