बॉलीवुड: जब होली पर अर्जुन बिजलानी ने पी ली थी भांग, सुनाया मजेदार किस्सा

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस) । रंगों के त्योहार होली को लेकर मनोरंजन जगत के सितारे उत्साह में डूबे नजर आए। इस बीच टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने होली से जुड़े एक मजेदार किस्से को सुनाया। बताया कि होली के जश्न के दौरान उन्होंने गलती से "भांग" पी ली थी और इसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगे थे।
अभिनेता ने बताया, "एक बार, मैंने गलती से भांग पी ली, और तीन घंटे तक मैं लगातार एक ही चीज दोहराता रहा। मेरे दोस्त मुझे ऐसी हरकतें करते देखकर खूब हंसे थे। वह माहौल ही मजेदार था। हालांकि, उस अनुभव के बाद अब मैं भांग पीने से डरता हूं।"
होली के उत्साह को लेकर अभिनेता ने कहा, "होली का मतलब है एकजुटता और मेरे लिए, यह मेरे परिवार के बिना अधूरा है। नेहा, मेरी मां और अयान हमेशा मेरे साथ होते हैं, जिससे यह उत्सव और भी खास हो जाता है। अयान को रंगों और मिठाइयों का आनंद लेते देखना मुझे अपने बचपन की याद दिलाता है और अपने दोस्तों के साथ कोई भी त्योहार मनाना हमेशा मजेदार होता है।"
अर्जुन ने अपने पसंदीदा पीले रंग का जिक्र करते हुए बताया कि पीला रंग उनके व्यक्तित्व पर फिट बैठता है। उन्होंने कहा, "पीला रंग खुशी, सकारात्मकता और एनर्जी का प्रतिनिधित्व करता है। मैं हमेशा खुश रहने और अच्छे वाइब्स फैलाने की कोशिश करता हूं, ठीक वैसे ही जैसे पीला रंग करता है। जीवन होली की तरह रंगों से भरी होनी चाहिए, लेकिन मूल में मैं हमेशा पीले रंग की तरह उज्ज्वल और खुश रहना चाहता हूं।"
अर्जुन ने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा गाना कौन सा है, जिसके साथ होली का जश्न और भी शानदार बन जाता है। उन्होंने "रंग बरसे" को होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया।
उन्होंने कहा, "जब यह गाना बजता है, आपको बस मुट्ठी में गुलाल भरकर दिल खोलकर नाचने का मन करता है। 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे...' गाने की धुन, बोल पूरे माहौल को मजेदार बना देता है!"
अर्जुन बिजलानी लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम तुम, मेरी आशिकी तुम से ही, नागिन और इश्क में मरजावां जैसे शो में काम कर चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 1:51 PM IST