दिवाली की रात तैमूर नगर में दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, फरार साथ की तलाश
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवाली की रात दिल्ली में तैमूर नगर के एनएफसी इलाके में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल एक्शन फोर्स (एसएएफ) और स्पेशल एक्शन डिटैचमेंट की एंटी एयरक्राफ्ट टेरेरिस्ट स्क्वॉड टीम ने उसे गिरफ्तार किया।
पांच दिनों से फरार चल रहे एनएफसी निवासी आरोपी तेजस उर्फ भरत (28 वर्ष) को आस्था कुंज पार्क के पास पकड़ा गया। आरोपी पर हत्या की कोशिश, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना दिवाली की देर रात की है, जब इंस्पेक्टर अजय दलाल के नेतृत्व वाली पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश में आस्था कुंज पार्क के पास पहुंची। जैसे ही टीम ने आरोपी को घेरा, उसने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। गोली एक हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौके से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद किए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी दिवाली रात को एक अन्य व्यक्ति के साथ गोलीबारी में शामिल था। यह एनकाउंटर शहर में अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली कार्रवाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उसके साथियों और अन्य साजिशों का पता लगाया जा सके।
डीसीपी ने कहा, "ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। हमारी टीमें 24 घंटे सक्रिय हैं। जांच जारी है, और आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 2:32 PM IST












