बॉलीवुड: आरती सिंह ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें, कहा- 'सपने हकीकत में बदल रहे हैं'
मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल को शादी रचाने वाली हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सपने सच में हकीकत में बदलते जा रहे हैं।
आरती, जो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं, ने मंगलवार को अपने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में वह अपूर्वा मोटवानी द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आ रही है।
एक्ट्रेस ने लिखा, "सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग, इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती, क्योंकि सपने हकीकत में बदल रहे हैं।"
शादी की तैयारियों और जश्न के बीच आरती खुद को फिट रखने के लिए जिम पर भी ध्यान दे रही है।
एक्ट्रेस ने ट्रेडमिल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "हिम्मत जुटा के कर ही लिया।"
आरती ने 2007 में 'मायका' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तब से वह 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय' और 'वारिस' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुकीं हैं।
वह 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में चौथी रनर-अप रही।
आरती इन दिनों शो 'श्रावणी' में नजर आ रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 2:21 PM IST