असम दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

असम दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
असम दिवस (सुकफा दिवस) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में असम की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और तेज विकास की सराहना की।

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। असम दिवस (सुकफा दिवस) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में असम की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और तेज विकास की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “असम दिवस पर असम के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। यह दिन स्वर्गदेव चाओलुंग सुकफा के सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराने का अवसर है। पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार और असम की एनडीए सरकार ने मिलकर राज्य के विकास के लिए दिन-रात मेहनत की है। सड़क, रेल, अस्पताल, स्कूल जैसे बुनियादी ढांचे में जबरदस्त सुधार हुआ है। ताई-अहोम संस्कृति और ताई भाषा को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे असम के युवाओं को नई ताकत और अवसर मिल रहे हैं।”

वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी असम के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “असम दिवस की हार्दिक बधाई। यह दिन अहोम साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को याद करने और असम की समृद्ध संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। हर भारतीय को इस संस्कृति पर गर्व है।”

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में असम में शांति स्थापित हुई है। कई उग्रवादी संगठनों ने हथियार डाले और विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। राज्य को शिक्षा और विकास का बड़ा केंद्र बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश की एकता को और मजबूत करेगा तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव को गहरा करेगा।

वहीं दूसरी ओर, असम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 'एक्स' पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की डबल इंजन सरकार ने अहोम वंश और असम की गौरवशाली विरासत को विश्व मंच पर बनाए रखने और बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Dec 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story