असम हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन और 5 कोच पटरी से उतरे
मालिगांव, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। असम के जमुनामुख-कामपुर खंड में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा टल गया। लुमडिंग मंडल के जामुनामुख-कंपूर सेक्शन में ट्रेन संख्या 20507 डाउन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसके कारण ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए।
यह हादसा सुबह करीब 2:17 बजे हुआ। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और न ही किसी तरह की जनहानि हुई। यह क्षेत्र गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेनें और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 हाथियों की मौत हो गई और हाथी का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 2731622 और 2731623 जारी किए गए ताकि यात्री और उनके परिजन संपर्क कर सकें।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, लुमडिंग मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं। प्रभावित कोचों के यात्रियों को फिलहाल दूसरे डिब्बों में खाली बर्थों पर शिफ्ट किया गया। ट्रेन से क्षतिग्रस्त कोचों को अलग किया गया और सुबह 06:11 बजे ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई। गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और उसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा जारी करेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह हादसा उस जगह पर हुआ, जो निर्धारित हाथी कॉरिडोर नहीं है। लोको पायलट ने हाथियों का झुंड देखने पर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक इंजन से हाथियों की टक्कर हो गई और फिर ट्रेन की कोचें पटरी से उतर गईं।
इस हादसे के बाद इस खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल अप लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि ट्रैक बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2025 9:36 AM IST












