सुरक्षा: मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
इंफाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मणिपुर के विष्णुपुर जिले में शनिवार तड़के कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आशंका है कि कुकी समुदाय के उग्रवादियों ने देर रात मैतेई बहुल गांव नारानसेना की ओर फायरिंग की और बम भी फेंके। एक बम नारानसेना 128-बटालियन सीआरपीएफ की चौकी के अंदर फट गया, जिसमें चार जवान घायल हो गए।
दो घायल सब इंस्पेक्टर एन सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी ने दम तोड़ दिया। जबकि इंस्पेक्टर जादव दास और कांस्टेबल आफताब हुसैन को छर्रे लगे हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाकों में भेजा गया है और हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2024 11:27 AM IST