राजनीति: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में असुरक्षा को दर्शाता है ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का फैसला राम माधव

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का फैसला दिखाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय असुरक्षा की भावना से जूझ रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले पर राम माधव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह एक तकनीकी मामला है, जिसे सरकार के संबंधित अधिकारी संभाल रहे हैं। ट्रंप का टैरिफ बढ़ाने का फैसला यह दर्शाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वर्तमान में असुरक्षा की भावना है। ट्रंप जो फैसला ले रहे हैं, उसके कारण दुनिया में इसका असर पड़ना स्वाभाविक है। ट्रंप के फैसलों को परिपक्वता के साथ संभालना पड़ेगा और यही बात हमारी अर्थव्यवस्था के हित में है। मुझे लगता है कि सरकार इस फैसले को लेकर सही कदम उठाएगी।"
राम माधव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बात करते हुए कहा, "सरकार और हमारी सेना इसके बारे में अच्छी तरह से जानती है। जिस तरह से युद्ध को लड़ना होता है, उससे अधिक महत्वपूर्ण यह होता है कि उसे सही समय पर रोका जाए। पाकिस्तान ने जैसे ही हमारे सामने घुटने टेके और उसके तुरंत बाद हमारी सेना ने सही समय पर निर्णय लिया। मुझे लगता है कि इस पर विवाद करने का कोई कारण नहीं बनता है। दुनिया में जागरुकता नहीं होने के कारण आज के समय में बड़े-बड़े देश युद्ध को कैसे रोका जाए, इसे समझ नहीं पा रहे हैं। रूस-यूक्रेन और गाजा की हालत इसका प्रमाण है। मेरा मानना है कि सेना और सरकार ने सही निर्णय लिया है।"
भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। कोर्ट की टिप्पणी पर राम माधव ने कहा, "पूरा देश वर्षों से राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और विशुद्ध रूप से राजनीतिक बयानों को देख रहा है। मुझे इस पर टिप्पणी करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती, क्योंकि जो कड़ी प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता थी, वह सुप्रीम कोर्ट से आ चुकी है। अब उनको इस बात को समझना चाहिए। देश की सुरक्षा और सम्मान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 8:09 PM IST