राष्ट्रीय: लखनऊ मंत्रियों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे
लखनऊ, 10 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रविवार को रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी राजकीय विमान से जाएंगे, मंत्री व विधायक लखनऊ से 10 लग्जरी बसों से अयोध्या पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल एवं विधान मंडल के सदस्यों द्वारा श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जहां पूरी योगी सरकार प्रभु श्रीराम के मंदिर में नतमस्तक होगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण को ठुकरा दिया।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में विधान भवन से सुबह आठ बजे से मंत्रिमंडल के मंत्रीगण एवं विधानमंडल के सदस्यों को लेकर 10 लग्जरी बस अयोध्या के लिए रवाना होगी।
--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2024 11:40 AM IST