खेल: पोनप्पा-तनीषा की जोड़ी ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच हारी
पेरिस, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बैडमिंटन विमेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज में अश्विनी पोनप्पा और तनिशा की जोड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुई। उन्हें लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। जापानी जोड़ी ने उन्हें 21-11, 21-12 से हराया।
चौथी सीड जापानी जोड़ी के खिलाफ खेलते हुए अश्विनी-तनिषा को सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले रविवार को भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत दक्षिण कोरियाई किम सो यियोंग और कोंग ही योंग से सीधे गेम में 18-21, 10-21 से हार के साथ की थी।
अपने दोनों ग्रुप मैच हारने के बाद भारतीय जोड़ी ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है और केवल शीर्ष दो जोड़ियां ही अगले दौर में पहुंचेंगी। इस मैच में तनिषा और अश्विनी का सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापासा और एंजेला वू से होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2024 3:24 PM IST