बागपत में ट्रेन हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश नाकाम

बागपत में ट्रेन हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश नाकाम
दिल्ली से शामली जाने वाले रेलमार्ग पर बागपत जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

बागपत, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से शामली जाने वाले रेलमार्ग पर बागपत जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक बड़ा पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची थी। लोको पायलट की सतर्कता से यह प्रयास नाकाम हो गया और ट्रेन सुरक्षित बच गई। घटना बड़ौत थाना क्षेत्र में बावली रेलवे हॉल्ट और बड़ौत स्टेशन के बीच की है।

बीती रात एक मालगाड़ी दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने दूर से ट्रैक पर कुछ असामान्य देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन रुकने के बाद जांच करने पर पता चला कि ट्रैक पर लोहे का एक मोटा पोल जानबूझकर रखा गया था। यह पोल ट्रेन के इंजन से टकराया, लेकिन बड़ा हादसा होने से पहले ही ट्रेन रोक ली गई। पोल को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

लोको पायलट ने घटना की जानकारी तुरंत कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर शशिभूषण को दी। स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीर साजिश मानते हुए बड़ौत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में कहा गया है कि यह काम ट्रेन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की हानि कराने की नीयत से किया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रैक से पोल हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। अब रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मिलकर आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही हैं। बावली, बड़ौत और गांवों में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कृत्य से बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई जानें जा सकती थीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Dec 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story