राजनीति: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में करेंगे चुनाव प्रचार
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के आणंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी सुबह 11 बजे आणंद में, दोपहर 1 बजे सुरेंद्रनगर में, दोपहर 3:15 बजे जूनागढ़ में और शाम 5:15 बजे जामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को सभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह पहली जनसभा को बरेली में रामलीला मैदान में दोपहर 12:30 बजे, दूसरी जनसभा को बदायूं में इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2:15 बजे और तीसरी जनसभा को शाम 4 बजे सीतापुर के लहरपुर में संबोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एक-एक 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगी। वह दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगी।
जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दोपहर 12:30 बजे गुजरात के भावनगर में एक रोड शो करेंगी। इसके बाद शाम 4:30 बजे गुजरात के भरूच जिले में दूसरा रोड शो करेंगी और लोगों से अपने पति और 'आप' के लिए समर्थन मागेंगी।
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11:20 बजे मैनपुरी में रोड शो करेंगे, उसके बाद दोपहर 1 बजे एटा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2:25 बजे फिरोजाबाद में एक और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2024 9:04 AM IST