व्यापार: बांग्लादेश में जुलाई में मुद्रास्फीति 13 साल के उच्चतम स्तर पर
ढाका, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो (बीबीएस) ने घोषणा की है कि जुलाई में देश में मुद्रास्फीति बढ़कर 11.66 प्रतिशत हो गई, जो 13 सालों में सबसे ज्यादा है।
आंकड़ों के अनुसार, जून में यह 9.72 प्रतिशत थी।
जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 14.10 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। सोमवार को घोषित बीबीएस के अनुसार, जून में खाद्य मुद्रास्फीति 10.42 प्रतिशत थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जून में 9.15 प्रतिशत थी जो बढ़कर जुलाई में 9.68 प्रतिशत हो गई।
वित्त वर्ष 2023-24 (जुलाई 2023-जून 2024) में देश की औसत मुद्रास्फीति 9.73 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 7.5 प्रतिशत के बजटीय लक्ष्य से काफी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल मुद्रास्फीति 9.02 प्रतिशत थी।
बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। देश की नई अंतरिम सरकार के सामने कानून-व्यवस्था से लेकर अर्थव्यवस्था तक को पटरी पर लाने की चुनौती है। देश वर्तमान में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2024 4:14 PM IST