बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार चिंताजनक, भारत सरकार गंभीर प्रवीण खंडेलवाल

बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार चिंताजनक, भारत सरकार गंभीर  प्रवीण खंडेलवाल
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। भारत सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है।

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। भारत सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है।

खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना वहां की सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है और बांग्लादेश सरकार को वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम मंचों पर उठाया गया है। सांसद ने भरोसा जताया कि इस मामले को सही दिशा में और जिम्मेदारी के साथ सुलझाया जाएगा।

उन्नाव मामले के दोषी और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण इस समय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है और अदालत इसकी पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

खंडेलवाल ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर सभी को भरोसा रखना चाहिए और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस मामले में न्याय अवश्य होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति बड़ा नहीं होता और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में पूरी तरह असफल हो चुके हैं। राहुल गांधी अपनी राजनीतिक छवि को बनाए रखने के लिए लगातार जनता को गुमराह करने और बेबुनियाद आरोप लगाने की राजनीति कर रहे हैं। जनता इस तरह की राजनीति को समझ चुकी है और यही वजह है कि लोग कांग्रेस पार्टी से लगातार दूरी बना रहे हैं। खंडेलवाल ने दावा किया कि कांग्रेस का जनाधार तेजी से कमजोर हो रहा है और पार्टी के पतन की प्रक्रिया अब तय मानी जा सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Jan 2026 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story